केजरीवाल ने कहा, उप राज्यपाल ने बहुमत वाली सरकार के फैसले का सरेआम उल्लंघन किया

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर विधानसभा को भंग करने के लिए सिफारिश नहीं किए जाने लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि जंग ने बहुमत वाली सरकार के फैसले का ‘सरेआम उल्लंघन’ किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं फैसले (विधानसभा को भंग नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 7:35 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल नजीब जंग पर विधानसभा को भंग करने के लिए सिफारिश नहीं किए जाने लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि जंग ने बहुमत वाली सरकार के फैसले का ‘सरेआम उल्लंघन’ किया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं फैसले (विधानसभा को भंग नहीं करने की सिफारिश करना) के तर्क पर सवाल खड़े कर रहा हूं.’’ उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार के कैबिनेट के फैसले पर अमल करने पर उप राज्यपाल बाध्य हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता केजरीवाल ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे कई फैसलों पर सहमति नहीं जताई. हमारी कैबिनेट ने सदन के बाहर सत्र करने का फैसला किया. इस पर भी वह सहमत नहीं हुए. वह संविधान का सरेआम उल्लंघन कर रहे थे और मुङो पता नहीं वह ऐसा क्यों कर रहे थे.’’ केजरीवाल ने कल अपने पद से इस्तीफा सौंपते समय जंग से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी.

सरकार के इस्तीफा देने के बाद उभरे परिदृश्य में उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट भेजी. जंग ने अपनी रिपोर्ट के साथ आप सरकार का इस्तीफा भी भेजा है. सूत्रों ने कहा कि लेफ्टिनेंट गर्वनर ने राष्ट्रीय राजधानी की स्थिति पर ‘ तथ्यात्मक रिपोर्ट’ भेजी है हालांकि इस बात का उल्लेख नहीं किया है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए या सदन को भंग कर दिया जाए ताकि लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव कराये जा सके.

Next Article

Exit mobile version