कमजोर पड़ता जा रहा है चक्रवाती तूफान नाडा
नयी दिल्ली : मौसम विभाग के अनुसार च्रक्रवाती तूफान नाडा़ धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है और तट तक पहुंचते-पहुंचते यह और भी कमजोर हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान नाडा कमजोर हुआ, अगले 24 घंटे में इसके और कमजोर होने की संभावना है. बताया जा रहा है […]
नयी दिल्ली : मौसम विभाग के अनुसार च्रक्रवाती तूफान नाडा़ धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है और तट तक पहुंचते-पहुंचते यह और भी कमजोर हो जाएगा. मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान नाडा कमजोर हुआ, अगले 24 घंटे में इसके और कमजोर होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि च्रक्रवाती तूफान फिलहाल चेन्नई से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है. मौसम विभाग ने अनुसार चेन्नई और तमिलनाडु में चक्रवात के कारण भारी बारिश हो सकती है. इधर च्रक्रवात को ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ की टीम को कुड्डलूर में तैनात किया गया है. वहीं पुदुच्चेरी और तमिलनाडु को अलर्ट पर रखा गया है और मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है.