11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरोटा के शहीदों को दी गयी अंतिम विदाई, नम आंखों से सबने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : नगरोटा आतंकी हमले में शहीद जवानों को आज अश्रुपूरित विदाई दी गयी. शहीद जवानों के शव जब उनके गांव पहुंचे तो सबकी आंखें नम हो गयी. बेंगलुरु से मेजर अक्षय गीरिश कुमार को सेना के जवानों और उनके घर वालों ने श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के गौसावी कुणाल मन्नाधीर को पुलिस वालों सहित […]

नयी दिल्ली : नगरोटा आतंकी हमले में शहीद जवानों को आज अश्रुपूरित विदाई दी गयी. शहीद जवानों के शव जब उनके गांव पहुंचे तो सबकी आंखें नम हो गयी. बेंगलुरु से मेजर अक्षय गीरिश कुमार को सेना के जवानों और उनके घर वालों ने श्रद्धांजलि दी. महाराष्ट्र के गौसावी कुणाल मन्नाधीर को पुलिस वालों सहित पूरे गांव ने श्रद्धांजलि दी.

हवलदार सुखराज सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थल पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. ये सभी जवान जम्मू शहर के बाहरी क्षेत्र में कार्प्स मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर नगरोटा में सैन्य इकाई पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए. इस कैंप पर पुलिस यूनीफार्म में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. जवानों को सेना के वाहन में तिरंगे में पार्थिव शरीर लाया गया और बडी संख्या में लोग उन्हें अंतिम सम्मान देने पहुंचे. इन शहीदों में शामिल सुखराम सिंह 11 साल पहले भारतीय सेना में शामिल हुए थे. उनके बडे भाई धनराज सिंह ने देशभक्ति के नारों के बीच उन्हें मुखाग्नि दी.

उनके परिवार में पत्नी हरमीत कौर, मां स्वानजीत कौर, बडे भाई धनराज सिंह, सात वर्षीय बेटी सुभप्रीत और पांच साल का बेटा सौरगुनदेव सिंह हैं. गुरदासपुर के उपायुक्त प्रदीप सभरवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की.
डीएसपी शहर रवींद्र पाल सिंह ढिल्लों ने पुलिस महानिदेशक की तरफ से एवं मेजर हरि चंदेरा तथा जेसीओ बलजिंदर सिंह ने सेना की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की. इक्कीस सैनिकों की सेना की टुकडी ने हवा में गोली चलाकर श्रद्धांजलि दी.उपायुक्त सभरवाल ने शहीद के परिजनों को पांच लाख रुपये की क्षतिपूर्ति और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें