नयी दिल्ली: भाजपा ने आज आर्थिक सुधारों पर पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव और अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए कहा कि राव के प्रभावी नेतृत्व के कारण 1991 में विपरीत परिस्थितियों के बीच आर्थिक सुधार किए गए.
सुधारों पर राव के निर्णायक रुख तथा गुजरात में मोदी के मजबूत नेतृत्व का हवाला देते हुए भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा कि देश के नेतृत्व के लिए शुद्ध रुप से नेता की जरुरत है जो दिशा दिखा सके और निर्णयों को लागू कर सके.जेटली ने आज यहां एक पुस्तक के लोकार्पण समारोह में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जिस बुनियादी सवाल को मैंने खड़ा किया है उसका यही जवाब है कि 1991 में नरसिंह राव के तहत और मोदी के तहत गुजरात. पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली में कुछ हुआ है उसको लेकर मैंने यह तुलनात्मक उदाहरण पेश किए.’’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली न कहा कि राव के लिए अटल बिहारी वाजपेयी के मुकाबले सुधारों के साथ जाना ज्यादा मुश्किल था. जेटली ने कहा कि देश को प्रधानमंत्री के रुप में राजनीतिक नजरिए वाला व्यक्ति चाहिए.