टीआरपी वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की पहली बार अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जमकर हमला बोला. राहुल ने बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुये हैं और केवल टीआरपी की राजनीति में दिलचस्पी […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की पहली बार अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जमकर हमला बोला. राहुल ने बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुये हैं और केवल टीआरपी की राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जिसकी पूरी राजनीति टीआरपी पर आधारित हो.
Rahul Gandhi chairing Cong Parl Party meet for the 1st time, Sonia Gandhi not present in the meet (earlier visuals of his arrival in Parl) pic.twitter.com/zQp5FFor7u
— ANI (@ANI) December 2, 2016
The country has suffered tremendous damage as a result of vanity and incompetence of our PM: Rahul Gandhi in CPP meeting
— ANI (@ANI) December 2, 2016
PM Modi is more interested in TRP politics: Rahul Gandhi in Congress parliamentary party meeting.
— ANI (@ANI) December 2, 2016
There have been 21 major attacks and hundreds of ceasefire violations since the strikes: Rahul Gandhi in CPP Meeting
— ANI (@ANI) December 2, 2016
राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा- पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने खुद को ‘‘विचित्र स्थिति’ में डाल लिया है और उनकी नीति ‘‘पूरी तरह से असफल’ रही है. मोदी के घमंड और और नीतियों के कारण देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से 21 बड़े हमले हुए और सौ से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.
राहुल ने नोटबंदी पर कहा, सारी नकदी काला धन नहीं है और सारा काला धन नकदी में नहीं है, प्रधानमंत्री भारत की नकदी आधारित अर्थव्यवस्था और काला धन आधारित अर्थव्यवस्था में भ्रमित हो गए हैं.