राहुल का ट्विटर एकाउंट हैक नहीं हुआ, बल्कि उनके ही कर्मचारियों ने बदला लिया : स्वामी
नयी दिल्ली : भाजपा नेता और सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा है कि राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट हैक नहीं हुआ था, बल्कि उनके द्वारा निकाले गये कर्मचारियों ने ही उनसे बदला लिया है. स्वामी इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह एक […]
नयी दिल्ली : भाजपा नेता और सांसद सुब्रमनियन स्वामी ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा है कि राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट हैक नहीं हुआ था, बल्कि उनके द्वारा निकाले गये कर्मचारियों ने ही उनसे बदला लिया है.
स्वामी इस कार्यक्रम में कई मुद्दों पर खुलकर बोले. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह एक अच्छे वित्तमंत्री थे, उन्हें वित्तमंत्री ही बनाकर रखना चाहिए था, उन्हें प्रधानमंत्री बनाना दुर्भाग्यपूर्ण था.
स्वामी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि मैं भी कानून मंत्री रहा हूं, लेकिन आज की तरह लड़ाई नहीं करता था. उन्होंने खुद को वित्तमंत्री बनाये जाने पर कहा कि मैं इस बारे में खुद कोई फैसला कैसे कर सकता हूं, यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
स्वामी ने इस मौके पर यूपी चुनाव के बारे में भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अगर अभी सुप्रीम कोर्ट में राममंदिर के मामले में सुनवाई शुरु हो जाये, तो उसका असर यूपी चुनाव पर दिखेगा. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे में भाजपा यूपी चुनाव में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में कानून व्यवस्था अहम मुद्दा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि 2017 तक राममंदिर का फैसला आ जायेगा और हम कोर्ट में जीत जायेंगे.