एक जनवरी से दिल्ली/ एनसीआर में पॉलीथीन पर प्रतिबंध, NGT ने दिया निर्देश
नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरों से निपटने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक जनवरी से पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही एनजीटी ने तीन एमसीडी, डीडीए और अन्य पब्लिक ऑथरिटी को कचरों के निबटान की सलाह दी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली में […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खतरों से निपटने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक जनवरी से पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही एनजीटी ने तीन एमसीडी, डीडीए और अन्य पब्लिक ऑथरिटी को कचरों के निबटान की सलाह दी है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों दिल्ली में अचानक से प्रदूषण बढ़ गया था. लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.
NGT directed to ban use of disposable plastic which is used in grocery /plastic tea cups like items in Delhi-NCR with effect from Jan 1, '17
— ANI (@ANI) December 2, 2016
उधर, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मानक से चार गुना ज्यादा है.शुक्रवार को आये आंकड़े में यब बात सामने आयी. दिल्ली की हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर पिछले दस दिनों से लगातार मानक स्तर से करीब चार गुना ज्यादा है. पीएम 2.5 और पीएम 10 का औसत स्तर 21 नवम्बर से एक दिसम्बर के बीच क्रमश: 194 और 438 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा है जबकि इसका सुरक्षित स्तर क्रमश: 60 और 100 है.
महानगर की सरकार ने कहा कि बहरहाल पिछले वर्ष इसी समय के दौरान जुटाए गए आंकड़े की तुलना में यह ज्यादा अंतर नहीं दर्शाता. वास्तव में इसी समय के दौरान ये कण पिछले वर्ष कुछ ज्यादा स्तर 264 और 518 पर रहे. इस वर्ष स्थिति में मामूली सुधार हुआ है जो एक पखवाड़े तक चली हवाओं के कारण हुआ है. बहरहाल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की हवा गुणवत्ता इंडेक्स (24 घंटे का औसत) 378 के साथ आज ‘काफी खराब’ श्रेणी में रही. कल यह इंडेक्स 403 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में था.