तृप्ति देसाई के नेतृत्व वाली भूमाता ब्रिगेड की सदस्य आज हाजी अली दरगाह में करेंगी प्रवेश
पुणे : भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई आज महिलाओं की एक टोली के साथ मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी. तृप्ति ने इसे महिला के समानता वाला बात बताते हुए उम्मीद जतायी है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. हालांकि दरगाह में विरोध किये जाने की भी संभावना […]
पुणे : भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई आज महिलाओं की एक टोली के साथ मुंबई के हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने की कोशिश करेंगी. तृप्ति ने इसे महिला के समानता वाला बात बताते हुए उम्मीद जतायी है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. हालांकि दरगाह में विरोध किये जाने की भी संभावना है. तृप्ति देसाई आज सुबह से ही इस मुद्दे पर सक्रिय हैं और मीडिया को उन्होंने बयान भी दिया है. तृप्ति देसाई दस बजे के करीब पुणे से मुंबई के लिए महिला टीम के साथ रवाना हुई हैं.
Pune: Trupti Desai along with other members of Bhumata Brigade leaves for Haji Ali dargah pic.twitter.com/jxs3ZCHxou
— ANI (@ANI) December 3, 2016
इससे पहले उन्होंने आज सुबह न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा, हमलोग आप हाजी अली दरगाह में प्रवेश करेंगे. यह महिलाओं की एक ऐतिहासिक जीत है. तृप्ति देसाई ने उम्मीद जतायी है कि उन्हें दरगाह में प्रवेश में कोई दिक्कत नहीं होगी.
We will be entering Haji Ali today, it was a historic victory for women and I am sure there will be no problem: Trupti Desai,Activist pic.twitter.com/77O9X5lRCR
— ANI (@ANI) December 3, 2016
तृप्ति देसाई के साथ मुंबई के लिए रावाना होने वालों में भूमाता ब्रिगेड की दूसरी महिला सदस्य हैं. मालूम हो कि हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश का एक वर्ग द्वारा तीखा विरोध किया जा रहा है. हालांकि अदालत ने आदेश दिया है कि वहां महिलाएं जा सकती हैं.