गडकरी की बेटी की शादी कल विवाह में शामिल होंगी कई राजनीतिक हस्तियां
नागपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कई बडी राजनीतिक हस्तियां नीतिन गडकरी की बेटी के विवाह में कल यहां शामिल होंगी. गडकरी की सबसे छोटी बेटी केतकी का विवाह आदित्य कासखेदिकर के साथ होना है. आदित्य अमेरिका में फेसबुक के साथ […]
नागपुर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कई बडी राजनीतिक हस्तियां नीतिन गडकरी की बेटी के विवाह में कल यहां शामिल होंगी.
गडकरी की सबसे छोटी बेटी केतकी का विवाह आदित्य कासखेदिकर के साथ होना है. आदित्य अमेरिका में फेसबुक के साथ काम करते हैं.
सूत्रों के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज रात दिल्ली से नागपुर आयेंगे और विवाह समारोह के बाद वापस लौट जायेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पियूष गोयल तथा भाजपा के अन्य राष्ट्रीय नेता भी समारोह में शामिल होंगे.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, योग गुरु बाबा रामदेव और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के भी विवाह समारोह में शामिल होने की संभावना है.
चूंकि महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन पांच दिसंबर से शुरू हो रहा है, इसलिए महाराष्ट्र के कई मंत्री भी विवाह समारोह में भाग लेंगे.
सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव और असम के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित विवाह समारोह मेंं शामिल नहीं हो सकेंगे. हालांकि दोनों आठ दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित प्रीतिभोज में हिस्सा लेंगे.