कालाधन बैंकों में जमा करा देने भर से ही सफेद नहीं हो जाएगा : जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालेधन वालों को एक तरह से आगाह करते हुए कहा कि कोई अपने कालेधन को केवल बैंक खातों में जमा कराके ही उसे सफेद नहीं बना सकता क्योंकि ऐसे अघोषित धन पर कर चुकाना होगा. बैंकों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने संबंधी सवाल पर जेटली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 8:06 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कालेधन वालों को एक तरह से आगाह करते हुए कहा कि कोई अपने कालेधन को केवल बैंक खातों में जमा कराके ही उसे सफेद नहीं बना सकता क्योंकि ऐसे अघोषित धन पर कर चुकाना होगा. बैंकों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा होने संबंधी सवाल पर जेटली ने यहां कहा, ‘(अघोषित धन को) जमा करवाने भर से ही आप कर चुकाने की जिम्मेदारी से नहीं बच सकते. ‘

उन्होंने कहा कि इस तरह की जमाओं पर आयकर विभाग की नजर है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार 27 नवंबर तक बैंकों में 8.45 लाख करोड़ रुपये के पुराने यानी अप्रचलित नोट (500 व 1000 रुपये) जमा हुए हैं. उल्लेखनीय है कि लोकसभा ने आयकर कानून में संशोधन कर दिया है जिसके तहत इस तरह की अघोषित आय पर अधिक कर व जुर्माना लगाया जा सकेगा. यह विधेयक राज्यसभा में लंबित है.

संशोधित आयकर कानून के मुताबिक 30 दिसंबर तक स्वैच्छिक रुप से यदि अघोषित राशि की जानकारी सरकार को दी जाती है तो ऐसे धन पर सरकार कर और जुर्माने सहित कुल 50 प्रतिशत कर वसूलेगी. इसके बाद भी यदि कोई अघोषित राशि का पता चलता है तो उस पर कर और जुर्माने सहित कुल 85 प्रतिशत कर वसूला जायेगा. नोटबंदी के तीन सप्ताह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों के बारे में पूछे गये सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 500 रुपये के नोट की आपूर्ति बढ़ाई है और स्थिति जल्दी ही सुधर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version