कोहरे का कहर : 11 ट्रेनें रद्द, फ्लाइट्स भी लेट

नयी दिल्ली : उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाने लगा है. घने कोहरे केकारण विजिबिलिटी बेहद कम है. जिसका रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. रेल यातायात की बात करें तो फिलहाल दिल्ली तक आने वाले करीब 65 ट्रेनें लेट हैं.वहीं 11 ट्रेनों को कैंसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 10:43 AM

नयी दिल्ली : उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाने लगा है. घने कोहरे केकारण विजिबिलिटी बेहद कम है. जिसका रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ रहा है. रेल यातायात की बात करें तो फिलहाल दिल्ली तक आने वाले करीब 65 ट्रेनें लेट हैं.वहीं 11 ट्रेनों को कैंसल किया जा चुका है. जबकि 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. हवाई उड़ानों पर भी घने कोहरे का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. चार अंतरराष्ट्रीय औरपांच घरेलू उड़ानें देर से चल रहीं हैं, तो वहीं दिल्ली-हैदराबाद की एक उड़ान को कैंसल किया जा चुका है.

उत्तर भारतकेसाथ ही मध्य भारत में भी कोहरे का कहर जारी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 से 12 दिसंबर के बीच एक बार फिर घना कोहरा लौट सकता है. उन्होंने कहा कि मौसम के नये सिस्टम से हवाओं की दिशा पर असर पड़ेगा. इस तरह की स्थिति 6 दिसंबर को बनने की संभावना है.

वहीं 8 और 9 दिसंबर को एक बार फिर पश्चिमी दिशा से पूर्वी दिशा तक हवाएं चलने लगेंगी. नया ऐक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस उत्तर भारत में दस्तक देगा. इससे मौसम में 9 से 12 दिसंबर के दौरान बदलाव आने की उम्मीद है. इस बदलाव से दिसंबर के दूसरे हफ्ते से एक बार फिर घना कोहरा शुरू हो सकता है.

जानकारीके मुताबिक बीते तीन-चार दिनों से पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा है. कई बार विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे चली जाती है. फिर भी कोशिश है कि ट्रेनें समय से रवाना की जाएं और कम से कम ट्रेनों को रद्द किया जाए. शनिवार को घने कोहरे के कारण 12 ट्रेनों के समय में बदलाव और 11 ट्रेनों को रद्द किया गया.

शनिवार को ये ट्रेनें हुई लेट
मगध एक्सप्रेस, मंडुवाडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, जयनगर गरीबरथ एक्सप्रेस, आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 6:30 घंटे, दिल्ली-हावड़ा राजधानी 5 घंटे, नयी दिल्ली-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस 6:45 घंटे, आनंद विहार-गाजीपुर सुहैलदेव एक्सप्रेस 3 घंटे, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 5:45 घंटे, नयी दिल्ली से हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 12 घंटे, नई दिल्ली-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस 20 घंटे रही.

Next Article

Exit mobile version