नयी दिल्ली : नेशनल लेवल की शूटर महिला ने अपने कोच पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला शूटर ने चाणक्यपुरी थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी है जिसमें कोचपर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में स्पेशल सीपी एमके मीणा ने कहा कि हमने केस दर्ज कर लिया है और कानून के हिसाब से जांच की जाएगी.
शिकायत में महिला ने अपने कोच पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि आरोपी से उनकी पहचान दो साल से है. महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी का जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने वह उसके घर गई थी.
उस वक्त साथी खिलाड़ी ने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिला दिया और फिर दुष्कर्म किया.
We have registered a case of rape and investigation will be carried out as per law: MK Meena,Spl.CP on Shooter alleges rape pic.twitter.com/YK3Emq7bIf
— ANI (@ANI) December 4, 2016