शर्मनाक : भटिंडा में साथ डांस करने से इनकार करने पर प्रेग्नेंट डांसर को मार दी गोली, VIDEO
बठिंडा : शादी समारोह में फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला डांसर की मौके पर ही मौत हो गयी. जिस वक्त हवाई फायरिंग हुई उस वक्त स्टैज पर चार लड़कियां डांस कर रही थी अचानक फायरिंग हुई और गोली आगे डांस कर रही लड़की को लग गयी. गोली लगने के तुरंत बाद उसकी […]
बठिंडा : शादी समारोह में फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक महिला डांसर की मौके पर ही मौत हो गयी. जिस वक्त हवाई फायरिंग हुई उस वक्त स्टैज पर चार लड़कियां डांस कर रही थी अचानक फायरिंग हुई और गोली आगे डांस कर रही लड़की को लग गयी. गोली लगने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि डांसर गर्भवती भी थी.
बठिंडा शहर के आशीर्वाद पैलेस में शनिवार को बरनाला के रहने वाले परिवार की लड़की की शादी थी. शादी में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था और हवाई फायरिंग भी की जा रही थी. एक लड़के ने स्टेज से थोड़ी दूर हवाई फायरिंग की लेकिन गोली चली नहीं जैसे ही उसने बंदूक को थोड़ा नीचें छुकाया गोली चल गयी और सीधे स्टेज पर डांस कर रही लड़की को लग गयी. आरोपी लड़का यह देखकर तुरंत फरार हो गया. तुरंत इसकी सूचना दी गयी इसके बाद दुल्हा दुल्हन की शादी करायी गयी.
https://www.youtube.com/watch?v=s0tPQZkimRs
पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं. क्या गोली सच में गलती से चली या लड़की को जानबूझकर मारा गया है. पुलिस सभी एग्लंस से घटना की जांच कर रही है. बठिंडा के एसएसपी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, आरोपी नशे में थे. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.