सुषमा स्वराज ने एम्स के पीएचडी स्कॉलर को सहायता का आश्वासन दिया
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एम्स के एक पीएचडी स्कॉलर को सहायता का आश्वासन दिया है. किडनी खराब होने के कारण एम्स में मंत्री का इलाज चल रहा है. सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘गीता – मैं भी एम्स में हूं. कृपया यहां आकर मुझसे मिलिए. आपका सहयोग करने के लिए मैं हरसंभव […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एम्स के एक पीएचडी स्कॉलर को सहायता का आश्वासन दिया है. किडनी खराब होने के कारण एम्स में मंत्री का इलाज चल रहा है.
Geeta – I am also in AIIMS. Pl come and see me here. I will do my best to help you. https://t.co/lH1RYlclDy
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 4, 2016
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘गीता – मैं भी एम्स में हूं. कृपया यहां आकर मुझसे मिलिए. आपका सहयोग करने के लिए मैं हरसंभव प्रयास करुंगी.” मंत्री ने ट्विटर पर मिले एक संदेश का जवाब दिया. ट्वीट कर उनसे आग्रह किया गया, ‘‘मैं एम्स में पीएचडी स्कॉलर हूं। क्या शोधपत्र पेश करने के लिए आप मुझे ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने में सहयोग कर सकती हैं?”