जयललिता को पड़ा दिल का दौरा, CCU में भरती, राजनाथ और नड्डा ने फोन कर हाल जाना
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आज देर शाम अचानक दिल का दौरा पड़ा. उन्हें एक बार फिर चेन्नई के अपोलो अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है. वह पिछले दो माह से यहां भरती हैं. आज ही अपोलो अस्पतालके डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा था कि […]
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को आज देर शाम अचानक दिल का दौरा पड़ा. उन्हें एक बार फिर चेन्नई के अपोलो अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया है. वह पिछले दो माह से यहां भरती हैं. आज ही अपोलो अस्पतालके डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो चुका है. वे जल्द ही घर लौट जायेंगी.
अस्पताल प्रबंधन ने उन्हेंक्रिटिकल केयर यूनिट से निकाल कर सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया था. लेकिन अचानक दौरा पड़ने पर फिर से उन्हें सीसीयू में भरती कराया गया. इधर खबर आने के साथ ही जयललिता के समर्थक अपोलो अस्पताल के बाहर जमा होने लगे हैं. तमिलनाडु के गर्वनर सी विद्यासागर राव भी अपोलो अस्पतालपहुंच रहे हैं. एहतियात के तौर पर अस्पताल के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है.
* राजनाथ सिंह ने जयललिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली
जयललिता को अचानक दिल का दौरा पड़ने की खबर मिलने के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के राज्यपाल से फोन पर बात की और मुख्यमंत्री का हालचाल पूछा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने चेन्नई अपोलो के चेयरमैन से फोन पर बातचीत की. उन्होंने जयललिता का हाल पूछा. अपोलो अस्पताल चेन्नई से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जयललि को दिल का दौरा पड़ने की जानकारी दी है.अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी और ट्रांसफॉर्मेशन के प्रमुख डॉ. सुब्बैया विश्वनाथन ने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, जिनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है, को आज शाम दिल का दौरा पड़ा.’ बयान के मुताबिक, ‘‘हृदय रोग विशेषज्ञ, पल्मोनरी रोग विशेषज्ञ और नाजुक स्थिति में देखभाल करने वाले विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी सेहत की निगरानी कर रही है.’
Tamil Nadu CM Jayalalithaa suffered a cardiac arrest this evening, says Apollo Hospital. She is being treated, monitored by experts pic.twitter.com/dUceqoCpW7
— ANI (@ANI) December 4, 2016
आज ही खबर आयी थी कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक हो चुका था और वह जल्द ही अस्पताल से घर लौटने की तैयारी की जा रही थी. अपोलो अस्पतालकी एक विशेषज्ञ टीम ने आज ही इसकी पुष्टि की थी . डॉक्टरों के मुताबिक वह पूरी तरह ठीक थी .
जयललिता दो महीने से अपोलो अस्पतालमें भरती हैं. पीटीआइ ने अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता सी पोन्नियन के हवाले से बताया है, ‘अपोलो अस्पतालके चिकित्सकों ने कल अस्पताल का दौरा किया और उनके (जयललिता के) स्वास्थ्य की जांच के बाद बताया कि अम्मा पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं.’ टीम में पल्मोनोलॉजी, एनेस्थोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर और कार्डियोलॉजी के डॉक्टर शामिल थे. अचानक दिला का दौरा पड़ने की खबर ने चिंता बढ़ा दी गयी है.