मोदी ने कहा,वंशवादी कांग्रेस देश के लोकतंत्र के लिए खतरा
हमीरपुरःकांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन पर मचा बवाल इस बात का सटीक उदाहरण है कि कैसे सत्तारुढ़ दल जहर का बीज बोती है. मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘आपने वोटबैंक की राजनीति शुरु की और अब आप हमपर दोषारोपण […]
हमीरपुरःकांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आंध्रप्रदेश के विभाजन पर मचा बवाल इस बात का सटीक उदाहरण है कि कैसे सत्तारुढ़ दल जहर का बीज बोती है. मोदी ने यहां एक रैली में कहा, ‘‘आपने वोटबैंक की राजनीति शुरु की और अब आप हमपर दोषारोपण कर रहे हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस ही है जो जहर का बीज बोती है. आंध्रप्रदेश यह साबित करने के लिए बिल्कुल सटीक उदाहरण है कि आप ‘जहर की खेती’ करते हैं.’’ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर प्रहार करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘मैडम कह रही हैं कि अगला चुनाव एकता के लिए है और यह कि हम (भाजपा) जहर का बीज बोते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह (जहर की खेती) कौन कर रहा है? किसने यह शुरु किया? किसने भाइयों, राज्यों के बीच मतभेद पैदा किया? किसने धनी और गरीबों के बीच मतभेद की दीवार खड़ी की? ’’ उन्होंने कहा कि राजग के शासनकाल में तो तीन नये राज्य बिल्कुल आसानी से बन गए. जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का बंटवार किया तब तो कोई बवाल खड़ा नहीं हुआ.