उत्तराखंड : नहर में बहते दिखे नोट तो ठंड की परवाह किए बिना लोगों ने पानी में लगाई छलांग
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से करीब सात किलोमीटर दूर कठघरिया गांव की सिंचाई नहर में सोमवार सुबह लाखों रुपए बहते मिले जिसके बाद लोगों ने ठंड की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बह रहे सभी नोट 500 और 1000 के थे. नोट के नहर में बहने की […]
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से करीब सात किलोमीटर दूर कठघरिया गांव की सिंचाई नहर में सोमवार सुबह लाखों रुपए बहते मिले जिसके बाद लोगों ने ठंड की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बह रहे सभी नोट 500 और 1000 के थे.
नोट के नहर में बहने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई जिसके बाद सैकड़ों लोग नोट पाने की इच्छा में वहां पहुंचे.
लोगों ने एक-दूसरे को जैसे ही इसकी जानकारी दी तो आसपास के लोग दमुवाढूंगा तिराहा पनचक्की से कठघरिया तक साढ़े तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद नहर में कूदने लगे और नोट छानने लगे. लोग नोट निकालने के लिए नहर में कूद पड़े और पांच-पांच सौ और 1-1 हजार के नोट पानी से छानकर अपनी जेब भरने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आयकर अधिकारी भी मौके पहुंचे. मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई है. नहर में बह रहे नोट लाखों में बताये जा रहे हैं.
Locals recover demonetised Rs 500 and Rs 1000 notes from a stream in Kathghariya, Haldwani (Uttarakhand) #demonetisation pic.twitter.com/slyrKAGeR4
— ANI (@ANI) December 5, 2016