अमृतसर : केंद्र सरकार ने आज कहा कि एक ‘शानदार मेजबान’ के नाते भारत ने सरताज अजीज को हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके यहां के दौरे के दौरान सभी सुविधाएं मुहैया करायीं और उनके शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. एक दिन पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उनकी आवाजाही पर रोक लगायी गयी और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गयी. सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे अजीज को अमृतसर में विमान से आने और जाने की अनुमति दी गयी जो कि पाकिस्तानी नागरिकों के आने जाने के लिए निर्धारित हवाई अड्डा नहीं है. लेकिन उनके मामले में अपवाद रखा गया.
इसके अलावा अंतिम क्षणों में कार्यक्रम में बदलाव कर विशेष विमान से आने के बाद उन्हें जल्दी से क्लियरेंस दिया गया. बीती रात अमृतसर से लौटने के बाद जल्दबाजी में बुलाये गये एक संवाददाता सम्मेलन में अजीज ने आरोप लगाया था कि भारत ने हार्ट आफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तानी मीडिया से उचित बर्ताव नहीं किया और उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गयी. उन्होंने आरोप लगाया, ‘मीडिया के प्रति रवैया ठीक नहीं था. मैं अपने मीडिया के साथ बातचीत करना चाहता था. लेकिन उसकी अनुमति नहीं दी गयी.’
कल पाकिस्तान ने भी दावा किया था कि अजीज को स्वर्ण मंदिर जाने और होटल में पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करने की अनुमति नहीं दी गयी जहां वह रुके हुए थे. भारत ने कहा था कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए ऐसा किया गया. सूत्रों ने बताया, ‘उनके पास शिकायत करने का कोई कारण नहीं है. हमने बहुत विनम्रता से मेजबानी की. हवाई पट्टी तक पहुंच, अतिरिक्त कमरों की उपलब्धता , बख्तरबंद गाडियां (जो हर किसी विदेश मंत्री को नहीं दी जाती) तथा विशेष सुरक्षा जरुरतों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध करवायी गयी अन्य सुविधाएं भी इसमें शामिल थीं.’
सूत्रों ने बताया, ‘कार्यक्रम में अंतिम क्षणों में किये गये बदलाव और विशेष विमान से 12 घंटे से अधिक पहले अमृतसर आने के बावजूद ये सब किया गया. मिनटों में फ्लाईट क्लियरेंस दी गयी.’ अजीज को यहां रविवार को पहुंचना था लेकिन मौसम को देखते हुए वह एक दिन पहले आ गये. लगभग पूरे उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ था और इसके चलते विमानों तथा ट्रेनों की आवाजाही में देरी हो रही थी.