16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयललिता के उत्तराधिकारी को चुनने की कवायद तेज, पनीर ले सकते हैं जगह

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर है. उन्हें कल रात दिल का दौरा पड़ने के बाद ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. ओपोलो अस्पताल ने आज बयान जारी कर कहा है कि जयललिता की हालत कल रात से ही गंभीर बनी हुई है. इस बीच अन्नाद्रमुक पार्टी में जयललिता के उत्तराधिकरी […]

नयी दिल्ली : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की हालत गंभीर है. उन्हें कल रात दिल का दौरा पड़ने के बाद ओपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. ओपोलो अस्पताल ने आज बयान जारी कर कहा है कि जयललिता की हालत कल रात से ही गंभीर बनी हुई है. इस बीच अन्नाद्रमुक पार्टी में जयललिता के उत्तराधिकरी के चयन को लेकर कवायद तेज हो गयी है. शाम छह बजे अन्नाद्रमुक के नेताओं की बैठक बुलायी गयी है. समझा जा रहा है कि इस बैठक में जयललिता के उत्तराधिकारी का चयन होगा.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एआईडीएमके के सभी विधायकों ने जयललिता के सबसे विश्वस्त नेता पनीरसेल्वम के नाम पर सहमति जतायी है. सभी विधायक तमिलनाडु राज्यपाल विद्यासागर राव को हलफनामा सौंप सकते हैं. उधर पार्टी कार्यकर्ता भारी संख्या में ओपोलो अस्पताल में जुटे हैं.

जयललिता की स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’ : डा. रिचर्ड बेले

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की स्थिति ‘‘अत्यंत गंभीर’ है. यह बात लंदन के उस चिकित्सक ने आज कही जिससे जयललिता के इलाज के लिए मशविरा किया गया था.डा. रिचर्ड बेले ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से और उनके स्वास्थ्य में जो सुधार हुआ था उसके बावजूद उनके अंतनिर्हित स्वास्थ्य की स्थिति का मतलब है कि आगे समस्या बने रहने का खतरा बना हुआ है.’

लंदन के डॉक्टर डा. रिचर्ड बेले ने कहा कि ‘‘स्थिति अत्यंत गंभीर है लेकिन मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि जो भी संभव है वह किया जा रहा है ताकि उन्हें इस स्थिति से बचने का सर्वश्रेष्ठ मौका दिया जा सके. विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है और वह अब अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’

बेले ने जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में बताया कि , ‘‘यह उपलब्ध सबसे उन्नत स्तर की जीवन रक्षक प्रणाली है जो ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ केंद्र अपनाएंगे. अपोलो चेन्नई में उपलब्ध यह प्रौद्योगिकी इस केंद्र की उच्च स्तर की विशेषज्ञता को प्रतिबिंबित करती है. पूरे समय मैडम को अपोलो और एम्स देखभाल टीम की ओर से असाधारण देखभाल मुहैया करायी गई है जो कि विश्व में किसी भी देश के बराबर है.’डा. बेले ने कहा कि ‘‘मुश्किल की इस घडी’ में उनकी प्रार्थना और विचार मुख्यमंत्री, उनके परिवार, उनकी देखभाल करने वालों और तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें