झंडा झुकाये जाने की खबर के बाद हिंसक हो गयी थी भीड़, सदमे में ”अम्मा” के समर्थक
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बहुत गंभीर अवस्था में भरती हैं. जहां डॉक्टरों की बड़ी टीम उनका इलाज रविवार शाम से ही कर रही है. वहीं जयललिता के समर्थक चेन्नई में सड़कों पर हैं और अपोलो अस्पताल के बाहर भारी भीड़ एकत्र है. तमिलनाडु सहित पूरे देश […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 5, 2016 7:39 PM
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बहुत गंभीर अवस्था में भरती हैं. जहां डॉक्टरों की बड़ी टीम उनका इलाज रविवार शाम से ही कर रही है. वहीं जयललिता के समर्थक चेन्नई में सड़कों पर हैं और अपोलो अस्पताल के बाहर भारी भीड़ एकत्र है. तमिलनाडु सहित पूरे देश में जयललिता की सलामती के लिए दुआ की जा रही है. उनके लिए लोगों का प्यार पागलपन की हद तक है.
आज शाम अपोलो अस्पताल के बाहर तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब रोयापेट्टा में अन्नाद्रमुक मुख्यालय पर पार्टी का झंडा अचानक झुका दिया गया. इसके बाद लोगों में खबर तेजी से फैल गयी कि जयललिता अब दुनिया में नहीं रहीं. इसके बाद अपोलो अस्पताल के बाहर समर्थकों का गुस्सा भड़क गया और भिड़ हिंसक हो गयी और पुलिस पर पथराव किया जाने लगा. बढ़ती हिंसा को देखते हुए पुलिस को भी भिड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
थोड़ी देर में ही अपोलो अस्पताल ने बुलेटिन जारी कर बताया कि जयललिता का इलाज अभी जारी है और जो अफवाह उनके निधन की फैली है उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. अस्पताल के बयान जारी करने के बाद समर्थकों को थोड़ी राहत मिली और हिंसक भिड़ शांत हुई. इधर खबर है कि निधन की अफवाह फैलने के बाद एक पार्टी समर्थक को दिल का दौरा पड़ा.
जयललिता की स्थिति ‘अत्यंत गंभीर’
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता की स्थिति ‘‘अत्यंत गंभीर’ है. यह बात लंदन के उस चिकित्सक ने आज कही जिससे जयललिता के इलाज के लिए मशविरा किया गया था. डा. रिचर्ड बेले ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्य से और उनके स्वास्थ्य में जो सुधार हुआ था उसके बावजूद उनके अंतनिर्हित स्वास्थ्य की स्थिति का मतलब है कि आगे समस्या बने रहने का खतरा बना हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति अत्यंत गंभीर है लेकिन मैं इसकी पुष्टि करता हूं कि जो भी संभव है वह किया जा रहा है ताकि उन्हें इस स्थिति से बचने का सर्वश्रेष्ठ मौका दिया जा सके. विशेषज्ञों की टीम द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है और वह अब अत्यंत आवश्यक जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.’
उन्होंने कहा, ‘‘यह उपलब्ध सबसे उन्नत स्तर की जीवन रक्षक प्रणाली है जो ऐसी स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ केंद्र अपनाएंगे. अपोलो चेन्नई में उपलब्ध यह प्रौद्योगिकी इस केंद्र की उच्च स्तर की विशेषज्ञता को प्रतिबिंबित करती है. पूरे समय मैडम को अपोलो और एम्स देखभाल टीम की ओर से असाधारण देखभाल मुहैया करायी गई है जो कि विश्व में किसी भी देश के बराबर है.’ डा. बेले ने कहा कि ‘‘मुश्किल की इस घड़ी’ में उनकी प्रार्थना और विचार मुख्यमंत्री, उनके परिवार, उनकी देखभाल करने वालों और तमिलनाडु के लोगों के साथ हैं.