नगरोटा हमला : सेना जांच करेगी कि आतंकवादी शिविर में कैसे घुसे
नयी दिल्ली : नगरोटा हमले में सेना ने जांच शुरू कर दी है कि किस तरह से आतंकवादी शिविर के पिछले हिस्से में स्थित जंगलों से घुसे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि सेना के शिविर के पिछले हिस्से से तीन आतंकवादी घुसे थे और घातक […]
नयी दिल्ली : नगरोटा हमले में सेना ने जांच शुरू कर दी है कि किस तरह से आतंकवादी शिविर के पिछले हिस्से में स्थित जंगलों से घुसे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी तक की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि सेना के शिविर के पिछले हिस्से से तीन आतंकवादी घुसे थे और घातक हमले किए थे जिनमें मेजर रैंक के दो अधिकारियों सहित सात जवान शहीद हुए थे.
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि हमले की जांच जारी है और अंतिम रिपोर्ट में हर चीज का खुलासा होगा. नगरोटा में सेना के 16वें कोर मुख्यालय के नजदीक स्थित सैन्य शिविर में 29 नवम्बर को आठ घंटे तक चली मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए थे. हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे.
सैन्य इकाई नगरोटा में कोर मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हमले के तुरंत बाद एक बयान में सेना ने बताया था कि आतंकवादियों ने अधिकारी मेस पर ग्रेनेड फेंककर और जवानों पर गोलीबारी कर घुसपैठ की थी.