तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं: राजनाथ

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा हालत को देखते हुए तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की समस्याएं शुरु होने की आशंका को आज खारिज कर दिया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. कानून व्यवस्था अब तक चिंता का विषय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 9:42 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री जे जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा हालत को देखते हुए तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की समस्याएं शुरु होने की आशंका को आज खारिज कर दिया. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है.

कानून व्यवस्था अब तक चिंता का विषय नहीं है.” सिंह ने कल रात तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव से बात कर जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था. मुख्यमंत्री को कल दिल का दौरा पडने के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज अस्पताल ने कहा कि उनकी ‘‘हालत अब भी बेहद नाजुक है.” अस्पताल ने कहा कि उन्हें कई जीवनरक्षक प्रणालियों पर रखा गया है.
इस बीच गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु की स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. गृह मंत्रालय के अधिकारी लगातार तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की हालत सामान्य है और राज्य प्रशासन की मदद के लिए वहां पर्याप्त केंद्रीय बल मौजूद हैं.
उन्होंने कहा कि जरुरत पडने पर देश के कई हिस्सों से तत्काल हवाई मार्ग से तमिलनाडु ले जाने के लिए सीआरपीएफ के त्वरित कार्रवाई बल :आरएएफ: के करीब 900 कर्मियों को तैयार रखा गया है. जयललिता की हालत नाजुक बने रहने के साथ चेन्नई में आज करीब करीब पूर्ण बंदी की स्थिति बनी रही। दुकानें और दूसरे प्रतिष्ठान बंद रहे तथा कामकाजी लोग घर जल्दी लौट गए. कुछ लोगों ने आज शाम मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर ‘‘गलत खबर” प्रसारित करने वाले कुछ टीवी चैनलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version