केजरीवाल ने कहा,भाजपा और कांग्रेस गैस के नाम पर चुप्प क्यों
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गैस की कीमतों और उद्योगपति मुकेश अंबानी और अडाणी के साथ रिश्तों के मुद्दे पर उनके रुख पर सवाल उठाया. माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर केजरीवाल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए गैस की कीमतों और उद्योगपति मुकेश अंबानी और अडाणी के साथ रिश्तों के मुद्दे पर उनके रुख पर सवाल उठाया. माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर केजरीवाल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.
एक ट्विट में उन्होंने पूछा, ‘‘मोदी को गैस की कीमतों के मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए. यह भी, कि उनका और उनकी पार्टी का मुकेश अंबानी और अडाणी से क्या संबंध है ? ’’ केजरीवाल ने कहा कि मोदी को आज अपनी रैली में इसके बारे में बताना चाहिए.‘‘ मोदीजी को मुकेश अंबानी और गैस की कीमतों के बारे में आज अपनी रैली में बोलना चाहिए.’’
राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘रिलायंस गैस के मुद्दे पर उन्होंने कुछ नहीं बोला है. उन्होंने अडाणी समूह के साथ अपने रिश्तों के बारे में भी कुछ नहीं कहा है.’’ ट्विटर पर अपने सिलसिलेवार संदेशों में केजरीवाल ने मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए गैस की कीमतों और अंबानी और अडाणी जैसे उद्योगपतियों से उनके ‘‘संबंध’’ के मुद्दे पर उनकी चुप्पी को लेकर सवाल उठाए.
‘आप’ की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार द्वारा मुकेश अंबानी और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद से पार्टी इस मुद्दे पर राहुल और मोदी पर निशाना साधती रही है. केजरीवाल के मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच ‘आप’ के नेता संजय सिंह ने कहा कि वे मोदी के चुनाव क्षेत्र की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि मोदी के चुनाव क्षेत्र की घोषणा के बाद ही पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी.