जयपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष परसराम मदेरणा का आज सुबह यहां निधन हो गया. उनके श्वसन तंत्र ने काम करना बंद कर दिया था. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 88 वर्षीय जाट नेता ने सुबह 6 बजे अंतिम सांस ली. पैरों में और पेट में सूजन की शिकायत की वजह से उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वह मधुमेह, ऑस्टियोअर्थराइटिस और सेप्टीसेमिया से पीड़ित थे. उनके बड़े पुत्र और कांग्रेस के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भंवरी देवी हत्याकांड मामले के सिलसिले में जेल में हैं. उनको अदालत ने 12 फरवरी को बीमार पिता की देखरेख करने के लिए अंतरिम जमानत दी थी.मदेरणा का जन्म 23 जुलाई 1926 को हुआ था. वह अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में ही कृषि आंदोलन से जुड़ गए थे. नौ बार विधायक रहे मदेरणा ने 1957 से 2003 के बीच जोधपुर जिले में भोपालगढ़ और ओसियां विधानसभा सीटों का प्रतिनिधित्व किया.
राजस्थान सरकार में मंत्री के तौर पर उन्होंने राजस्व, पंचायती राज, सहकारिता, वन और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाले. वर्ष 1999 से 2004 तक वह राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और 1989 से 1994 तक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे. माना जाता है कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा.