हिज्बुल का उग्रवादी ढेर
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक उग्रवादी को मार गिराया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना ने वहां एक उग्रवादी के होने की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया. उसने बताया कि जिस मकान में उग्रवादी छिपा था उसकी घेराबंदी […]
श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक उग्रवादी को मार गिराया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना ने वहां एक उग्रवादी के होने की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान चलाया.
उसने बताया कि जिस मकान में उग्रवादी छिपा था उसकी घेराबंदी कर उससे आत्मसमर्पण करने को कहा गया. उग्रवादी ने गोली चलायी जिसके जवाब में की गयी कार्रवाई में वह मारा गया. मारे गये उग्रवादी की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के मोहम्मद शफी शेख उर्फ शपीफ पीर के रुप में की गयी है. खबर मिलने तक तलाशी अभियान जारी था.