60 साल के व्यक्ति ने किशोरी के साथ किया बलात्कार
ठाणे : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक किशोरी के साथ एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गयी. ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि 13 वर्षीय पीडिता का पिता शराब पीता था और उसकी देखभाल नहीं करता था जिसकी वजह से वह यहां मीरा रोड स्थित जोगेश पार्क में अभियुक्त […]
ठाणे : महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की एक किशोरी के साथ एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने बलात्कार किया जिससे वह गर्भवती हो गयी. ग्रामीण पुलिस ने आज बताया कि 13 वर्षीय पीडिता का पिता शराब पीता था और उसकी देखभाल नहीं करता था जिसकी वजह से वह यहां मीरा रोड स्थित जोगेश पार्क में अभियुक्त के परिवार के साथ रहती थी.
मीरा रोड थाने के इंसपेक्टर धनाजी क्षीरसागर ने बताया कि अभियुक्त बीएमसी का पूर्व कर्मचारी प्रधान काका का परिवार कथित तौर पर पीडिता को नींद की दवा देता था और उसकी उंनीदा स्थिति का लाभ उठाकर अभियुक्त ने उसके साथ पिछले सात आठ माह में लगातार बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि इस अपराध में अभियुक्त की पत्नी और उसके मकान में रहने वाली एक अन्य लडकी ने मदद की. जब पीडिता के पिता को बेटी की गर्भवती होने का पता लगा तो उसने पूछताछ की और अपराध का पता लगा. पीडिता के पिता ने प्रधान उसकी पत्नी और घर में रहने वाली एक अन्य लडकी के खिलाफ कल रात मामला दर्ज किया. मामले के जांच अधिकारी जयप्रकाश गुटे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.