चिदंबरम जी-20 की बैठक में भाग लेने जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की की जी-20 बैठक में भाग लेने के लिये इस सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. साथ ही वहां निवेश आकर्षित करने के लिये निवेशकों तथा उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. चिदंबरम की सिडनी यात्रा में उनके साथ आर्थिक मामलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 1:36 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री पी चिदंबरम वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की की जी-20 बैठक में भाग लेने के लिये इस सप्ताह के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. साथ ही वहां निवेश आकर्षित करने के लिये निवेशकों तथा उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे.

चिदंबरम की सिडनी यात्रा में उनके साथ आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम समेत मंत्रालय के अन्य अधिकारी जा रहे हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन भी बैठक में भाग लेंगे. सूत्रों ने कहा कि मंत्री निवेशकों के समक्ष भारत में बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश की बड़ी संभावना को रेखांकित करेंगे.

कार्यक्रम के अनुसार चिदंबरम 22 तथा 23 फरवरी को जी-20 बैठक में शरीक होंगे और उसके बाद 24 और 25 फरवरी को निवेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे. जी-20 बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बांड खरीद कार्यक्रम में नरमी, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कोटा सुधार तथा कर चोरी रोकने के लिये सूचनाओं के आदान-प्रदान की बेहतर व्यवस्था के लिये उठाये जाने वाले कदमों पर विचार होगा.

निवेशकों के साथ बैठक में चिदंबरम उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे और भारत में निवेश के अवसरों को रेखांकित करेंगे. इस प्रकार की बैठकें वह टोरोंटो, जापान, हांगकांग, जर्मनी तथा सिंगापुर में कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version