तुमकुर (कर्नाटक): कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महिला मतदाताओं को लुभाते हुए महिला सशक्तिकरण का वादा किया और कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में ज्यादा महिलाओं को आगे लाने की है. राहुल ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब तक हम महिलाओं को सशक्त नहीं करेंगे भारत महाशक्ति नहीं बन सकता.
जहां-जहां महिलाओं को सशक्त किया गया और उन्हें अवसर दिए गए, वे देश तेजी से आगे बढ़े.’’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम महिलाओं को सियासत में बराबरी देना चाहते हैं..पंचायतों में, विधानसभाओं में, संसद में ज्यादा महिलाएं दिखनी चाहिए.’’ उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर प्रत्यक्षत: हमला करते हुए कहा कि विपक्ष महिलाओं का सम्मान नहीं करता और उनके विचारधारात्मक संगठन’ में महिलाओं के लिए जगह नहीं है. राहुल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘हम इस देश की प्रगति में आपकी शक्ति का उपयोग करना चाहते हैं. हम महिलाओं के लिए स्कूलों, अस्पतालों और संसद का दरवाजा खोलना चाहते हैं क्योंकि आपके बगैर कोई प्रगति नहीं है.’’