मुंबई : मुंबई की तटीय सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए मछुआरों के एक संगठन का कहना है कि तटरक्षक की ओर से मछली पकड़ने वाली नौकाओं के औचक सुरक्षा जांच में पाया गया कि मछली पकड़ने की कई नौकाओं का एक ही नाम और लायसेंस से परिचालन हो रहा है.
अखिल महाराष्ट्र मच्छीमार कृति समिति ने कहा है कि तटरक्षक की ओर से औचक सुरक्षा जांच में खुलासा हुआ है कि एक नाम और लायसेंस से मछली पकड़ने वाले कई पोतों का परिचालन हो रहा है. समिति के अध्यक्ष दामोदर तांडेल ने यहां कहा, सामने आए तथ्यों से साबित होता है कि मुंबई की तटीय सुरक्षा में आतंकी सरलता से सेंध लगा सकते हैं.
मछुआरों के संगठन ने यह भी दावा किया कि भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान ने 26/11 हमले से अब तक कोई सबक नहीं सीखा है जब आतंकियों ने मुंबई पहुंचने के लिए समुद्री मार्ग का सहारा लिया था. तांडेल ने बताया कि तटरक्षक के कार्यालय में पिछले महीने तटरक्षक ने तटीय सुरक्षा की औचक जांच कराने की पुष्टि की थी और पता चला था कि मछली पकड़ने वाली चार से पांच नौकाओं का परिचारलन एक ही नाम और उसी लाइसेंस नंबर के साथ हो रहा था इसके साथ ही नौका का रंग भी वही था.