अगले साल दुनिया की चक्कर लगाएगा सौर उर्जा से चलने वाला विमान

नयी दिल्ली: अगले साल सौर उर्जा से चलने वाला विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाएगा.इस विमान का निर्माण करने वाली स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी ‘सोलर इंपलस’ के सीईओ आंद्र बोर्शबर्ग ने यहां बताया कि उनके विमान में विभिन्न देशों की नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा और यह उन देशों में रुकेगा. कुछ ही माह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 3:55 PM

नयी दिल्ली: अगले साल सौर उर्जा से चलने वाला विमान पूरी दुनिया का चक्कर लगाएगा.इस विमान का निर्माण करने वाली स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी ‘सोलर इंपलस’ के सीईओ आंद्र बोर्शबर्ग ने यहां बताया कि उनके विमान में विभिन्न देशों की नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जायेगा और यह उन देशों में रुकेगा.

कुछ ही माह में दुनिया के सामने पेश किए जाने वाले इस विमान का वजन 2740 किलोग्राम है और इसमें 12000 सौर सेल लगाए गए हैं. यह 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकता है.बोर्शबर्ग ने बताया कि सूरज से उर्जा ग्रहण करने वाला यह विमान दिन और रात लगातार उड़ान भर सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विमान में केवल एक विमानचालक होगा. यह उसकी सीमा होगी.

उन्होंने बताया कि विमान अपना सफर पश्चिम एशिया के किसी जगह से शुरु करेगा और उसकी पहली मंजिल भारत होगी.बोर्शबर्ग ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत में दो स्टाप बना सकेंगे – एक पश्चिमी तट पर और दूसरा पूर्वी तट पर.’’ अपने विमान की यात्र के भारतीय हिस्से की तैयारी के लिए यहां आए बोर्शबर्ग ने बताया कि भारत के बाद विमान म्यांमा में उतरेगा. उन्होंने बताया कि विमान की बिना रुके सबसे लंबी यात्र प्रशांत महासाग की होगी. यह यात्र पांच दिन की होगी.

Next Article

Exit mobile version