4132 उग्रवादी अभी भी पाकिस्तान में : जम्मू कश्मीर सरकार

जम्मू: जम्मू और कश्मीर सरकार ने आज कहा कि 4132 चरमपंथी अभी भी पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( पीओके) में सक्रिय हैं.विधानसभा में जेकेएनपीपी सदस्य हर्षदेव सिंह के एक प्रश्न के जवाब में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 4132 चरमपंथी अभी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 4:25 PM

जम्मू: जम्मू और कश्मीर सरकार ने आज कहा कि 4132 चरमपंथी अभी भी पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( पीओके) में सक्रिय हैं.विधानसभा में जेकेएनपीपी सदस्य हर्षदेव सिंह के एक प्रश्न के जवाब में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में 4132 चरमपंथी अभी भी सक्रिय हैं.’’ सीमा पार चरमपंथियों की अनुमानित संख्या के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि पीओके और पाकिस्तान में मौजूद चरमपंथियों की सही सही संख्या अभी उपलब्ध नहीं है.

वापसी की नीति सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके गए जम्मू कश्मीर के लोगों की वापसी के लिए राज्य सरकार ने नवंबर 2010 में नीति और पक्रिया अधिसूचित की थी. इनमें ऐसे लोग हैं जो प्रशिक्षण के लिए पीओके, पाकिस्तान गए लेकिन हृदय परिवर्तन के कारण हिंसा छोड़ दी. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यधारा से जुड़ने और राज्य तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए वे राज्य वापसी के इच्छुक हैं.’’

Next Article

Exit mobile version