कैप्टन अमरिन्दर ने कहा, ब्लूस्टार का कड़ा विरोध किया था

पटियाला: कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने ऑपरेशन ब्लूस्टार का कड़ा विरोध किया था. उनका दावा है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार को स्वर्ण मंदिर में इस अभियान की सलाह दी थी. कैप्टन अमरिन्दर का कहना है, ‘‘मैंने ऑपरेशन ब्लूस्टार का कड़ा विरोध किया था.. प्रकाश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 5:11 PM

पटियाला: कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज कहा कि उन्होंने ऑपरेशन ब्लूस्टार का कड़ा विरोध किया था. उनका दावा है कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने केंद्र सरकार को स्वर्ण मंदिर में इस अभियान की सलाह दी थी.

कैप्टन अमरिन्दर का कहना है, ‘‘मैंने ऑपरेशन ब्लूस्टार का कड़ा विरोध किया था.. प्रकाश सिंह बादल के विपरीत, उन्होंने तो अपने अनुसार परिस्थितियां देखकर पाला और रुख बदल लिया.’’ अकाली दल के नेताओं सुखदेव सिंह ढींढसा और बलविन्दर सिंह भुन्दर ने आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिन्दर ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लूस्टार की सलाह दी थी. अकाली दल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सैन्य अभियान का विरोध करने के मामले में उन्हें अकालियों के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है.उन्होंने रेखांकित करते हुए कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के विरोध में ना सिर्फ पार्टी से इस्तीफा दिया था बल्कि अपनी संसद की सदस्यता भी छोड़ दी थी. अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब में चल रहे घटनाक्रमों के मामले में वह 1980 से जनवरी 1984 तक वार्ता में शामिल थे. लेकिन जनवरी 1984 में उन्होंने स्वयं को वार्ता से अलग कर लिया.

Next Article

Exit mobile version