कर्नाटक में है विश्व का सबसे बुजुर्ग परिवार, गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने का दावा किया
बेंगलूर: कर्नाटक में 13 भाई बहनों वाले एक परिवार ने सबकी मिलाकर कुल 880 वर्ष से अधिक की उम्र का दावा करते हुए विश्व के सबसे बुजुर्ग परिवार के तौर पर गिनीज वल्र्ड रिकार्डस में नाम दर्ज करने की मांग की है. इन भाई बहनों में आठवें नंबर पर मौजूद रामकृष्ण मांजा (68) ने आज […]
बेंगलूर: कर्नाटक में 13 भाई बहनों वाले एक परिवार ने सबकी मिलाकर कुल 880 वर्ष से अधिक की उम्र का दावा करते हुए विश्व के सबसे बुजुर्ग परिवार के तौर पर गिनीज वल्र्ड रिकार्डस में नाम दर्ज करने की मांग की है. इन भाई बहनों में आठवें नंबर पर मौजूद रामकृष्ण मांजा (68) ने आज कहा कि उन्होंने अपने इस दावे के साथ 12 फरवरी को गिनीज के अधिकारियों से बात की है.
गिनीज के अधिकारियों ने अगले दिन रामकृष्ण से आठ भाइयों और पांच बहनों वाले इस परिवार के सदस्यों के जन्मतिथि के सबूत देने को कहा है. शिमोगा जिले में प्रसिद्ध जोग प्रपात के पास कारगाल कालोनी में पले बढ़े मांजा परिवार को सभी भाई बहनों और पूरे परिवार की दो तस्वीरें भेजने को कहा गया है.रामकृष्ण ने यहां कहा, ‘‘हमारे पास सभी भाई बहनों और परिवार की एक साथ की हालिया तस्वीरें नहीं हैं, इसलिए हम मार्च के पहले सप्ताह में शिमोगा में मिलने की योजना बना रहे हैं. हम गिनीज वल्र्ड रिकार्डस की प्रकिया का पता लगा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने में छह से आठ सप्ताह लगेंगे.’’