#Ripamma : यह विश्वास करना मुश्किल है कि ”अम्मा” अब नहीं रहीं
चेन्नई : जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एआइडीएमके प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार की रात दम तोड़ दिया. उन्होंने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली. जयललिता का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मरीना बीच पर किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया […]
चेन्नई : जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए आखिरकार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व एआइडीएमके प्रमुख जे जयललिता ने सोमवार की रात दम तोड़ दिया. उन्होंने रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली. जयललिता का अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे मरीना बीच पर किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. सोशल मीडिया पर बडी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक प्रकट किया तथा उन्हें ‘‘लौह महिला” और ‘‘अतुलनीय प्रतिभा की धनी” बताया सोशल मीडिया की विभिन्न साइटों पर ‘आरआईपी अम्मा’, ‘आरआईपी जयललिता’, ‘आयरनलेडी’ आदि नाम से हैशटैग चल रहे थे.
एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘यह विश्वास करना मुश्किल है कि अम्मा अब नहीं रहीं…. असली नेता…., आपको भुलाया नहीं जा सकता, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगी, आपकी आत्मा को शांति मिले आयरन लेडी.” एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया, ‘‘आप अतुलनीय प्रतिभा की धनी और लौह महिला थीं. एक पुरुष प्रधान क्षेत्र में आपने जो विरासत छोडी है वह लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी.”
अन्य ट्वीट में कहा गया, ‘‘वह एक महान नेता और असली योद्धा थीं. वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं. ” एक ट्वीट की बानगी इस तरह है ‘‘मां की तरह लोगों की देखभाल करने की वजह से वह देश के सभी हिस्सों, विशेषकर तमिलनाडु के लाखों लोगों के दिलों में रहेंगी. वह एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली और साहस से भरी महिला थीं.”