राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जयललिता के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
नयी दिल्ली : जे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज चेन्नई लेकर जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी पैदा होने के कारण वापस लौटा आया. दुबारा राष्ट्रपति चेन्नई के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. […]
नयी दिल्ली : जे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज चेन्नई लेकर जा रहा भारतीय वायुसेना का विमान उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी पैदा होने के कारण वापस लौटा आया. दुबारा राष्ट्रपति चेन्नई के लिए उड़ान भर चुके हैं. वे जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. अंतिम संस्कार संध्या 4.30 बजे होगा. सूत्रों ने बताया कि पालम टेक्निकल एरिया से उड़ान भरने के तीस मिनट के भीतर विमान में तकनीकी खराबी आ गयी और वह वापस लौट आया.
जब खराबी का पता चला तब तक विमान आगरा पहुंच चुका था. जयललिता को अंतिम विदाई देने के लिए अब राष्ट्रपति दूसरे विमान से चेन्नई रवाना हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 40 मिनट से एक घंटे के भीतर राष्ट्रपति फिर से उड़ान भरेंगे.
राष्ट्रपति ने कुरुक्षेत्र का दौरा रद्द किया
राष्ट्रपति मुखर्जी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के कल रात निधन के कारण आज कुरुक्षेत्र का अपना निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया. वह यहां पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 का उद्घाटन करने वाले थे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया, ‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन को देखते हुये राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2016 के उद्घाटन के वास्ते नहीं आने का निर्णय लिया.’
राष्ट्रपति को ब्रह्म सरोवर में आयोजित समारोह और यहां कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्रीमदभागवत गीता ऑडिटोरियम में गीता पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन करना था.