प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से पहले लोकसभा में अनुभव लें मोदी: बेनी
बहराइच: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अनुभव पर सवाल उठाते हुए उन्हें पहले लोकसभा का चुनाव जीतने तथा कम से कम दस साल तक संसद का अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी है. वर्मा ने आज यहां एक इस्पात प्रसंस्करण […]
बहराइच: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के अनुभव पर सवाल उठाते हुए उन्हें पहले लोकसभा का चुनाव जीतने तथा कम से कम दस साल तक संसद का अनुभव प्राप्त करने की सलाह दी है.
वर्मा ने आज यहां एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी को प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पालने से पहले लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद में कामकाज का कम से कम दस साल का अनुभव प्राप्त करना चाहिए.‘‘ उन्होंने उत्तर प्रदेश में सत्तारढ़ समाजवादी पार्टी पर भाजपा विरोध का दिखावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों देश और प्रदेश की जनता को धोखा दे रहे हैं. कभी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सबसे खास लोगों में रहे वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा.