दहेज में आठ विधायक भी दिए लेकिन दूल्हा ही भाग जाए तो क्या करें : खुर्शीद

फरुखाबाद, गुलमर्ग: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक दलों ने आप नेता पर जमकर चुटकियां लीं और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्हें भगोड़ा ‘‘दूल्हा’’ कहा.जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केजरीवाल ने जन लोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा देकर जल्दबाजी में काम किया है और संकेत दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 11:06 PM

फरुखाबाद, गुलमर्ग: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक दलों ने आप नेता पर जमकर चुटकियां लीं और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने उन्हें भगोड़ा ‘‘दूल्हा’’ कहा.जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केजरीवाल ने जन लोकपाल के मुद्दे पर इस्तीफा देकर जल्दबाजी में काम किया है और संकेत दिया कि संभवत: यही मकसद था.

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने केजरीवाल का समर्थन किया और उन्हें ‘‘दहेज’‘ में आठ विधायक भी दिए लेकिन यदि ‘‘दूल्हा’’ ही भाग जाए तो क्या किया जा सकता है.उन्होंने उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने केजरीवाल का समर्थन किया और उन्हें ‘‘दहेज’‘ में आठ विधायक भी दिए लेकिन. ‘‘दूल्हा’’ ही भाग जाए तो क्या हो सकता है.’’ जनलोकपाल विधेयक का विरोध करने पर केजरीवाल द्वारा भाजपा और कांग्रेस में सांठगांठ के आरोप के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के साथ कोई मिलीभगत नहीं है.. संविधान की रक्षा के लिए सभी दल एक हो जाते हैं.’’ राकांपा नेता और केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने केजरीवाल पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने और एकतरफा तरीके से पद छोड़कर दिल्ली के लोगों का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया.

बिहार के कटिहार जिले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तारिक ने कहा कि जिस विश्वास और भरोसे से दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को जिम्मेदारी दी थी उसमें वे नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि एक ओर केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री का दायित्व निर्वाह करने में अक्षम साबित हुये वहीं दूसरी ओर वे लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.

गुलमर्ग में समारोह से इतर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर वह जनलोकपाल लाना चाहते थे तब उन्हें उपराज्यपाल की मंजूरी का इंतजार करना चाहिए था. उन्होंने इस्तीफा देने में जल्दबाजी से काम लिया.’’ उमर ने कहा कि विधेयकों पर निर्धारित प्रक्रियाएं बनी हुई हैं जिनका सभी राज्य पालन करते हैं और आप प्रमुख को भी इसका पालन करना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी वित्त विधेयक की बात होती है जिसे हम धन विधेयक कहते हैं, तब हम उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजते हैं. इसके बाद ही इसे पेश किया जाता है. इस प्रक्रिया का हम राज्यों में भी पालन करते हैं और वह भी ऐसा ही कर सकते थे.’’ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कहा कि संभवत: इसी सोच के तहत केजरीवाल ने यह ड्रामा रचा ताकि वह इस्तीफा दे सकें.

उमर ने कहा, ‘‘ संभवत: संसदीय चुनाव से पहले कोई ड्रामा करना उनका लक्ष्य था ताकि वह इस्तीफा दे सकें.’’ केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि केजरीवाल ने पद इसलिए छोड़ा क्योंकि वह चुनाव से पहले जनता से किए वादे पूरा नहीं कर पा रहे थे.जायसवाल ने कानपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजरीवाल जब से सत्ता में आये थे वह भागने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि वह जानते थे कि दिल्ली की जनता से किये वादे वह पूरे नहीं कर पायेंगे.’’ उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल इस जनलोकपाल के मुद्दे को हल करना चाहते थे तो उन्हें दिल्ली के उप राज्यपाल से यह कहना चाहिये था कि आप हमें केंद्र सरकार से स्वीकृति दिलाएं.

जायसवाल ने कहा कि केजरीवाल के पास इस्तीफा देकर मैदान छोड़ने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा था.केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी ने आज कहा कि केजरीवाल में ‘‘राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षमता’’ की कमी है और ‘‘अपनी अक्षमता को ढंकने के लिए ड्रामा कर रहे हैं.’’ उन्होंने पुडुचेरी में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कोई मुख्यमंत्री सड़क पर धरना कैसे दे सकता है जबकि उसे समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं एवं कार्यक्रम बनाने चाहिए.’’नारायणसामी ने कहा कि विधानसभा में विधेयक पेश करने से पहले निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर उन्होंने इस तरीके से काम किया कि जो संवैधानिक प्राधिकारों का उल्लंघन करने वाला राजनीतिक नाटक साबित हुआ.

केजरीवाल ने विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं करा पाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले उपराज्यपाल नजीब जंग ने विधानसभा अध्यक्ष को विधेयक लेने के खिलाफ सुझाव देते हुए कहा था कि उन्हें केंद्र सरकार से पूर्व मंजूरी लेनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version