मुम्बई: दिल्ली सरकार ने रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल सरकार के शपथग्रहण समारोह पर 6,38,802 रुपए खर्च किए.मुम्बई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के आरटीआई आवेदन पर दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव जे पी शर्मा ने जवाब में बताया है कि सरकार ने 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह पर 6,38,802 रुपए खर्च किए.
जवाब में यह भी कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली अग्निशमन सेवाएं, पुलिस, बिजली विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग द्वारा उठाए गए खर्च के बारे में संबंधित विभागों से जानकारी हासिल किया जाए.
शर्मा ने यह भी बताया कि गलगली के अनुसार 2008 में शीला दीक्षित मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह पर 13,04,366 रुपए खर्च किए गए थे. दिल्ली सरकार ने इन दोनों अवसरों पर आए अतिथियों, विशिष्ट और अतिविशिष्ट जनों की संख्या के बारे में नहीं बताया.