13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा: बोले जेटली- टीवी पर आने के लिए विपक्ष कर रहा है हंगामा

नयी दिल्ली : नोटबंदी मुद्दे पर बुधवार को भी संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक हुई. संसद शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हुआ जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे पुन: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी मुद्दे पर बुधवार को भी संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक हुई. संसद शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा शुरू हुआ जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे पुन: राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश को लाइन में लगा दिया गया है. अबतक 84 लोगों की मौत हो चुकी है…इसकी किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी… इसके जवाब में अरुण जेटली ने कहा कि हिम्मत है तो विपक्ष चर्चा करे…. हंगामा केवल टीवी पर आने के लिए किया जा रहा है.

लोगों को हो रही परेशानी को लेकर विपक्षी सदस्यों के तथा इस विषय पर अधूरी चर्चा को आगे बढाने की मांग कर रहे भाजपा सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह बैठक शुरू होने पर सदन ने अपने पूर्व सदस्य सी रामास्वामी को श्रद्धांजलि दी जिनका आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. इसके बाद सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. आजाद ने कहा कि इस घोषणा को करीब एक महीना होने को है लेकिन अब भी बैंकों तथा एटीएम के बाहर लोगों की लाइनें लगी हुयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना तैयारी के इतनी बडी योजना लायी और उसने पैसों का पर्याप्त इंतजाम नहीं किया. सरकार ने न तो बैंकों में और न ही एटीएम में पैसों की व्यवस्था की.

आजाद ने कहा कि सरकार के इस फैसले के कारण 84 लोगों की मौत हो गयी है और लोगों को भारी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी बेटी की शादी तक के लिए पैसे नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि इन लोगों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि राजस्व सचिव ने कहा था कि नोटबंदी के बाद पूरी करेंसी वापस आ जाएगी। उन्होंने कहा कि जब सभी नोट वापस आ जाएंगे तो काला धन कहां है.

भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी के बीच आजाद ने कहा कि नोटबंदी के कारण बडी संख्या में लोगों का रोजगार छिन गया है और कामगारों की छंटनी हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों से रिजर्व बैंक ने जमा होनेे वाले नोटों के बारे में जानकारी देनी बंद कर दी है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को दिए गए जवाब का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर में कहा गया है कि बैंकों के पास पर्याप्त पैसा है. उन्होंने कहा कि जब बैंकों में पर्याप्त पैसा है तो लोग लाइनों में क्यों लगे हुए हैं. इसके बाद सदन के नेता एवं वित्त मंत्री अरण जेटली ने उपसभापति पीजे कुरियन से बोलने की अनुमति मांगी. इस पर विपक्ष की टोकाटोकी के बीच कुरियन ने कहा कि अगर सदन के नेता बोलना चाहते हैं तो अनुमति देनी पडेगी. जेटली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस दिन सत्र शुरू हुआ, उस दिन विपक्ष ने नोटबंदी मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की. हमने चर्चा शुरु कराने में कोई विलंब नहीं किया, लेकिन अब यह चर्चा पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने नियम की बात कही, हम नियम पर राजी हो गए. आपने प्रधानमंत्री को बुलाने की मांग की, प्रधानमंत्री आए। लेकिन अब विपक्ष किसी न किसी बहाने से चर्चा को रोकने का प्रयास कर रहा है. विपक्ष चाहता है कि टेलीविजन के लिए बस मुद्दे को उठा दिया जाए, लेकिन चर्चा को आगे बढाने से भाग रहा है. जेटली ने कहा कि अगर विपक्ष में हिम्मत है तो चर्चा को आज ही आगे बढाया जाए.

इस बीच, सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद की रैली में गरीब को और गरीब बनाने की बात कही। सरकार ने पूरे देश को विकलांग बना दिया है. इस पर उपसभापति ने कहा कि चर्चा को आगे शुरु करिए. इस दौरान सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य अपने स्थानों से आगे आकर चर्चा शुरु करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। उधर विपक्ष ने भी नारेबाजी शुरु कर दी. सदन में हंगामे के बीच बसपा की मायावती ने कहा कि नोटबंदी के चलते पूरे देश में अफरातफरी मची है, कई लोग मर गए हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही.

कुरियन ने दोनों पक्षों से शांति रखने की अपील की, लेकिन अपील का असर होते नहीं देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 11 बजकर करीब 25 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बारह बजे प्रश्नकाल शुरु होने पर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष की नारेबाजी जारी रही। हंगामे के दौरान ही कुछ सदस्य कुछ बोलते दिखे। लेकिन शोर के कारण उनकी बात सुनी नहीं जा सकी. सभापति हामिद अंसारी ने सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने की अपील की। लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा. इस पर अंसारी ने सदन की कार्यवाही 12 बजकर करीब पांच मिनट पर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें