19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश और तूफान के बीच अंडमान निकोबार में फंसे 1400 टूरिस्‍ट, बचाव कार्य तेज

पोर्टब्लेयर : अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप में भारी बारिश और तूफान की वजह से करीब 1400 टूरिस्‍ट फंस गये हैं. हालांकि सेना के जवानों ने फौरन फंसे लोगों को बाहर निकाले के लिए तैयारी शुरू कर दी. हालात की गंभीरता को समझते हुए भारतीय नेवी ने चार जहाज को टूरिस्टों को वहां से निकालने […]

पोर्टब्लेयर : अंडमान निकोबार के हैवलॉक द्वीप में भारी बारिश और तूफान की वजह से करीब 1400 टूरिस्‍ट फंस गये हैं. हालांकि सेना के जवानों ने फौरन फंसे लोगों को बाहर निकाले के लिए तैयारी शुरू कर दी. हालात की गंभीरता को समझते हुए भारतीय नेवी ने चार जहाज को टूरिस्टों को वहां से निकालने के लिए भेजा है. टूरिस्ट अंडमान के हेवलॉक द्वीप में फंसे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटकों को हेवलॉक से पोर्टब्लेयर ले जाया जायेगा. जहां कंट्रोल रूम बनाया गया है.

बारिश ने विमान की उड़ान को भी प्रभावित किया है. पैसेंजर को टिकट रद्द कर या तो पैसे लौटाये जायेंगे या विमानों को रिशिड्यूल किया जायेगा. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में अगले 48 घंटे भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

* रात से हो रही है तेज बारिश

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात से ही द्वीप पर भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण अंडमान के उत्तरी और मध्‍य भाग में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. हालात की गंभीरता को देखते हुए स्‍थानिय प्रशासन ने सेना से सहायता मांगी. सेना ने भी फौरन स्थिति को देखते हुए प्रर्यटकों को वहां से बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया.

* बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्‍लोन के कारण हो रही है भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्‍लोन की वजह से अंडमान में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते प्रर्यटक वहां फंस गये हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अंडमान में तेज बारिश की पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें