महिला आयोग में नियुक्ति को लेकर केजरीवाल ने हिटलर से की जंग की तुलना
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में दिलराज कौर को सदस्य सचिव नियुक्त किये जाने से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा और उनकी तुलना ‘हिटलर’ से की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उप राज्यपाल हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं, श्री मोदी और अमित शाह के पदचिन्हों […]
नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग में दिलराज कौर को सदस्य सचिव नियुक्त किये जाने से नाराज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उप राज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधा और उनकी तुलना ‘हिटलर’ से की.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उप राज्यपाल हिटलर की तरह व्यवहार कर रहे हैं, श्री मोदी और अमित शाह के पदचिन्हों पर चल रहे हैं….नजीब जंग प्रधानमंत्री को अपनी आत्मा बेच चुके हैं.” हाल ही में महिला आयोग के सदस्य सचिव की नियुक्ति को लेकर केजरीवाल और जंग के बीच नये सिरे से टकराव की स्थिति पैदा हो गई.
केजरीवाल ने इसी पद पर पहले अलका दीवान की नियुक्ति को ‘गैरसंवैधानिक’ करार दिया था. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि अलका दीवान की नियुक्ति से आयोग का कामकाज रुकेगा और इसकी स्वायतता को नुकसान पहुंच रहा है.