नोटबंदी पर बोले गुलाम नबी आजाद- लोग मर रहे हैं… बेशरमी की हद होती है
नयी दिल्ली : सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद के दोनो सदनों में आज भी हंगामा जारी है. इसके संकेत आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही सदन के बाहर दे दिए थे. सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेटीएम दरअसल ‘पे टू मोदी’ है… आपको बता […]
नयी दिल्ली : सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद के दोनो सदनों में आज भी हंगामा जारी है. इसके संकेत आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पहले ही सदन के बाहर दे दिए थे. सदन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेटीएम दरअसल ‘पे टू मोदी’ है… आपको बता दें कि विपक्षी दल के सांसद आज काली पट्टी बांधकर संसद में पहुंचे हैं और नोट बंदी के एक महीने पूरे होने पर वे मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं. संसद परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष भी विपक्ष ने प्रदर्शन किया.
कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में आज कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद अबतक 100 लोगों की जान जा चुकी है लेकिन सत्ता पक्ष इन्हें श्रद्धांजलि देने से मना कर दिया. आज विपक्ष ने ‘ब्लैक डे’ गांधी प्रतिमा के समक्ष मनाया. सरकार के इस फैसले के बाद कई लोगों को परेशानी हुई. हमने आज गांधी प्रतिमा के सामने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे दी. यह सरकार के लिए शर्म की बात है. जनता के मर्म पर आप नमक छिड़क रहे हैं. बेर्शमी की भी हद होती है…
आजाद के इस करारे प्रहार का जवाब देते हुए भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष फौरन चर्चा करे जैसा की वह चाह रहा है… नोटबंदी के फैसले से लोग खुश हैं… इससे विकास को नई रफ्तार मिलेगी.
विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण स्पीकर ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.