आडवाणी की नाराजगी के बाद लोकसभा सचिवालय ने दी सफाई
नयी दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही बार-बार ठप होने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से जाहिर की गई नाराजगी के बाद लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को कहा कि स्पीकर सुमित्रा महाजन नोटबंदी पर चर्चा कराने और गतिरोध खत्म करने की कोशिशें करती रही हैं. लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी […]
नयी दिल्ली : लोकसभा की कार्यवाही बार-बार ठप होने को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की ओर से जाहिर की गई नाराजगी के बाद लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को कहा कि स्पीकर सुमित्रा महाजन नोटबंदी पर चर्चा कराने और गतिरोध खत्म करने की कोशिशें करती रही हैं.
लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्पीकर ने सदन में चर्चा कराने की कोशिश हमेशा की है. गतिरोध खत्म करने के लिए उन्होंने पिछले हफ्ते प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ लगातार बैठकें की.’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी (महाजन की) कोशिश हमेशा यह देखने की रही है कि प्रश्नकाल के दौरान सदन सुचारु रुप से चले और शून्य काल के दौरान सदस्य अपने मुद्दे उठा सकें.’
सदन में जारी गतिरोध का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही स्पीकर यह तय करने की कोशिश करती रही हैं कि सरकार और विपक्ष चर्चा के लिए सहमत हों. नोटबंदी के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बार-बार ठप होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए आडवाणी ने आज इस गतिरोध के लिए सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों को जिम्मेदार ठहराया और ‘‘सदन नहीं चला पाने’ को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार की भी खिंचाई की.