जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड हुई.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. फिलहालइलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में बिजबहेडा इलाके के हसनपोरा गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 12:18 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड हुई.प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. फिलहालइलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में बिजबहेडा इलाके के हसनपोरा गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की विशेष खुफिया जानकारी के बाद आज सुबह वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिससे मुठभेड शुरू हो गई.

वहीं टीवी रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान जुनैद उर्फ तौसीफ के रूप में हुई है जो 4 जून को अनंतनाग के केपी रोड पर हुए हमले में भी शामिल था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version