नोटबंदी पर विपक्ष चर्चा में रुचि नहीं दिखा रहा : नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : नोटबंदी को लोगों का समर्थन मिलने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने इस फैसले से ‘जनशक्ति’ को प्रमुखता दिलाई. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि राज्यसभा में दो बार उनकी मौजूदगी के बावजूद चर्चा के लिए राजी नहीं होकर वहां विपक्ष बेनकाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 12:18 PM

नयी दिल्ली : नोटबंदी को लोगों का समर्थन मिलने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने इस फैसले से ‘जनशक्ति’ को प्रमुखता दिलाई. उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि राज्यसभा में दो बार उनकी मौजूदगी के बावजूद चर्चा के लिए राजी नहीं होकर वहां विपक्ष बेनकाब हो गया. भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि संसद में पिछले कई दशकों में सरकार के विभिन्न फैसलों पर चर्चा हुई है जो समाज पर प्रभाव डालने वाले रहे हैं लेकिन अब नोटबंदी जैसे रचनात्मक निर्णय पर विपक्षी दल सदन में गतिरोध पैदा कर रहे हैं.

लोगों के परेशानी का सामना करने के बावजूद नोटबंदी पर उनका ‘समर्थन’ मिलने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में ‘जन शक्ति’ को ‘राज्य शक्ति’ से ऊपर होना चाहिए. मेरी सरकार ने इसे प्रमुखता दिलाई है.’ अपनी बात के समर्थन में प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि किस तरह से बडी संख्या में लोगों ने एक समय उनकी अपील पर अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी थी, जब यह चर्चा हो रही थी कि एक परिवार को साल में सब्सिडी प्राप्त नौ या 12 सिलेंडर मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा में रुचि नहीं दिखा रहा है. उन्होंने पार्टी के सदस्यों से कहा कि यह उनका काम है कि वे लोगों को जानकारी दें जिन्होंने काफी अनुशासन दिखाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी बडी पार्टी ने नोटबंदी को वापस लेने की मांग नहीं की है और बेहतर होता कि वे इस मुद्दे पर चर्चा करते और सरकार को सुझाव देते.
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को ‘लेसकैश’ और ‘डिजिटल इकोनॉमी’ के बारे में वैसी ही जागरुकता फैलाने को कहा, जैसा वे चुनाव के समय मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के बारे में करते हैं और ईवीएम के इस्तेमाल का जिक्र करते हैं ना कि किस पार्टी को वोट देना है. कुमार ने कहा कि मोदी का संदेश सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों के लिए है.

संसदीय दल ने एक प्रस्ताव पारित कर विपक्षी पार्टियों की निंदा की क्योंकि इसने इस मुद्दे पर उस पर ‘गोल पोस्ट’ बदलने का आरोप लगाया है. संसदीय दल ने समर्थन करने को लेकर लोगों की सराहना भी की. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘लेश कैस’ और ‘डिजिटल लेन देन’ की ओर मंत्रालय के काम के बारे में बैठक में एक प्रस्तुति दी. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बताया कि किस तरह से गोवा सरकार राज्य में 60 फीसदी नकद लेन देन कैश लेस सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version