एक तानाशाह के कारण देश में आर्थिक आपातकाल लगा है : ममता

नयी दिल्ली : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार को नोटबंदी के मामले में घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, देश में एक तानाशाह के कारण आर्थिक आपातकाल लग गया है. उन्होंने नोटबंदी के बाद लोगों को आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा, हमने पूरी कोशिश कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 3:44 PM

नयी दिल्ली : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार को नोटबंदी के मामले में घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, देश में एक तानाशाह के कारण आर्थिक आपातकाल लग गया है. उन्होंने नोटबंदी के बाद लोगों को आ रही परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा, हमने पूरी कोशिश कि है कि इस समस्या से बाहर निकलें लेकिन यह एक ऐसा वक्त है जब चारो तरफ अंधेरा है. इन सबके पीछे छुपा उद्देश्य क्या है? इससे किसे लाभ मिलने वाला है? इसका लाभ सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके लोगों को ही मिलेगा.

संसद लोगों के प्रति आम जनता के प्रति जवाबहेद होता है सिर्फ एक व्यक्ति के कारण देश आपदा की तरफ बढ़ रहा है. देश में कई प्रधानमंत्री हुए लेकिन पीएम मोदी ने जो किया वो किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. यह आम लोगों का पैसा है लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे सारा पैसा उनका है. कालाधन कहां है? यह आम लोगों का पैसा है उन्होंने इस फैसले से पहले किसी से राय नहीं ली. उन्हें लोगों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने सारे पैसे लूट लिये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूरी तरह दिशाहीन हो गयी है. आरबीआई के गर्वनर नोटबंदी जैसे गंभीर मामले पर चुप हैं.
आरबीआई गर्वनर भी मोदी जी के साथ हैं वह अपना काम नहीं कर रहे नोट पर कोई पूरी जानकारी नहीं दे रहा. पीएम शेर की तरह सोचने लगे हैं, जैसे उन्होंने जो किया वो सही किया इकलौते वही हैं जो सही हैं. लोग यह नहीं जानते कि कल क्या होगा. वह कोई जवाब नहीं देते. पीएम सिर्फ भाषण देते हैं सवालों के जवाब नहीं . नोटबंदी को लेकर एक महीने से जो अराजकता फैली है उसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version