केजरीवाल ने कहा, ठंड आ गयी मफलर निकल गया है

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मफलर निकाल लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी घोषणा कर दी है कि ठंड आ गयी है. अपने फेसबुक पेज पर केजरीवाल ने लिखा, ठंड आ गयी है मफ़्लर निकल गया आप भी अपना ख़याल रखें.केजरीवाल के इस स्टेट्स को हजारों लोगों ने लाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 10:31 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मफलर निकाल लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी घोषणा कर दी है कि ठंड आ गयी है. अपने फेसबुक पेज पर केजरीवाल ने लिखा, ठंड आ गयी है मफ़्लर निकल गया आप भी अपना ख़याल रखें.केजरीवाल के इस स्टेट्स को हजारों लोगों ने लाइक शेयर और कमेंट किया है.

इनके इस कमेंट पर कई तरह के कमेंट आये हैं. अरविंद केजरीवाल की सेहत और मफलर को लेकर सोशल मीडिया में खूब मजाक बनता रहा है. उनके मफलर और खांसी को लेकर कई तरह के जोक बनें जिनसे अरविंद भी अच्छी तरह वाकिफ है. उन्होंने इस तरह के एक शो में भी हिस्सा लिया था जिसमें उनका डुब्लीकेट उनसे राजनीति, उनके इमेज के विषय में सवाल करता है.
इस तरह के शो का हिस्सा बनकर केजरीवाल ने हमेशा यह दिखाने की कोशिश की है कि वो उनके ऊपर बनाये गये जोक और चुटकुलों का आनंद लेते हैं. ठंड आते ही कई लोगों ने टि्वटर पर यह कहना शुरू कर दिया था कि केजरीवाल जी ने अबतक मफलर नहीं निकाला . लगता है अबतक ठंड नहीं आया आज केजरीवाल ने इस तरह के चुटकुलों को एक तरह से जवाब दिया है.

Next Article

Exit mobile version