अब नक्सल मैनेजमेंट में करें एमएससी

बेंगलुरु : कर्नाटक का बेंगलुरु विश्वविद्यालय अब नक्सल मैनेजमेंट पर दो वर्ष का एमएससी पाठ्यक्रम शुरू करेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति बी थिम्मेगौड़ा ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों के पुनर्वास पर एक पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. अगस्त, 2014 सत्र से छात्र इस विषय में पढ़ाई कर सकेंगे. कोर्स का नाम एमएससी इन नक्सल रिहैबिलिटेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2014 7:56 AM

बेंगलुरु : कर्नाटक का बेंगलुरु विश्वविद्यालय अब नक्सल मैनेजमेंट पर दो वर्ष का एमएससी पाठ्यक्रम शुरू करेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति बी थिम्मेगौड़ा ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों के पुनर्वास पर एक पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. अगस्त, 2014 सत्र से छात्र इस विषय में पढ़ाई कर सकेंगे.

कोर्स का नाम एमएससी इन नक्सल रिहैबिलिटेशन एंड मैनेजमेंट होगा. दो साल के पाठ्यक्रम में नक्सलियों/उग्रवादियों के मनोविज्ञान और समर्पण करनेवाले नक्सलियों/उग्रवादियों के पुनर्वास की चुनौतियों का अध्ययन होगा. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश इस समस्या से जूझ रहा है. हमें ऐसे लोगों की जरूरत है, जो समर्पण कर चुके नक्सलियों की काउंसेलिंग कर सकें, ताकि अलग-थलग पड़ने की वे बजाय समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें.

Next Article

Exit mobile version