19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु: प्रार्थना को लेकर दो गुटों में संघर्ष,दो की मौत,30 मकान क्षतिग्रस्त

उधगमंडलम (तमिलनाडु) : यहां के एक गांव में स्थित मंदिर में प्रार्थना करने को लेकर लंबे समय से जारी विवाद के चलते मूलनिवासी बडगा आदिवासियों के दो गुटों में आज संघर्ष हो गया जिसमें दो व्यक्तियों को पीट पीट कर मार डाला गया और छह लोग घायल हो गए. यहां से करीब 20 किमी दूर […]

उधगमंडलम (तमिलनाडु) : यहां के एक गांव में स्थित मंदिर में प्रार्थना करने को लेकर लंबे समय से जारी विवाद के चलते मूलनिवासी बडगा आदिवासियों के दो गुटों में आज संघर्ष हो गया जिसमें दो व्यक्तियों को पीट पीट कर मार डाला गया और छह लोग घायल हो गए.

यहां से करीब 20 किमी दूर नन्जानाडु गांव में अपने लोगों की मौत का बदला लेने के लिए विरोधी समूह ने करीब 20 मकानों में आग लगा दी और अन्य दस मकानों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने एक समूह के 17 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि गांव में शांति है और ऐहतियात के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. छह घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यहां भगवान शिव के मंदिर में पूजा करने के अधिकार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है जिसकी वजह से गांव के करीब 1,500 निवासी दो गुटों में बंट गए हैं. पिछले कुछ साल से जारी यह विवाद अब अदालत पहुंच चुका है.

बीती रात, आगामी शिवरात्रि उत्सव के दौरान पूजा करने के लिए दोनों गुटों में वादविवाद हो गया. इसके बाद एक गुट के सदस्यों ने तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर दूसरे गुट के दो युवाओं पर जानलेवा हमला किया. दोनों युवकों की मौत की खबर सुन कर दूसरे गुट के लोग एकत्र हो गए. इन लोगों ने विरोधियों के करीब 20 मकानों में आग लगा दी और अन्य दस मकानों में तोड़फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें