आडवाणी से मिले सीमांध्र के मंत्री
नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले के बाद क्षेत्र के लिए एक पैकेज की खातिर भाजपा का समर्थन मांगा. कांग्रेस के मंत्रियों ने सुबह जब आडवाणी से उनके आवास […]
नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने आज यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले के बाद क्षेत्र के लिए एक पैकेज की खातिर भाजपा का समर्थन मांगा.
कांग्रेस के मंत्रियों ने सुबह जब आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की तो मंत्रियों के साथ भाजपा नेता एम वेंकैया नायडू भी थे.25 मिनट की इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने आडवाणी से सीमांध्र क्षेत्र के लिए अच्छे पैकेज की खातिर समर्थन मांगा ताकि आने वाले वर्षों में सीमांध्र क्षेत्र का चौतरफा विकास सुनिश्चित हो सके.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रियों के एस राव, एम एम पल्लम राजू और पुरंदेश्वरी मुलाकात में मौजूदथे लेकिन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जे डी सीलम इन लोगों के साथ नहीं थे.
बताया जाता है कि सीमांध्र क्षेत्र से आने वाले मंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद आडवाणी ने इस बारे में अपने पार्टी सहयोगियों लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को बताया.भाजपा तेलंगाना के गठन के पक्ष में है लेकिन वह लोकसभा में हंगामे के दौरान इस विधेयक को पेश किये जाने के खिलाफ है.